Indian cricket team’s fitness test to get tougher | वनइंडिया हिंदी

2017-10-09 5

Indian team’s fitness test will get tougher. According to BCCI CEO Rahul Johri, even if a cricketer happens to be injury-free and in form, failure to meet the mandatory fitness parameters would result in him making way for a fitter player.

टीम इंडिया के खिलड़ियों के लिए मुसीबतें और बढ़ गयी हैं उसे अब यो-यो टेस्ट से गुज़रना ही होगा. बीसीसीई के सीईओ राहुल जोहरी ने कहा है कि चाहे क्रिकेटर ज़ख़्मी न हो या फॉर्म में भी हो अगर वो-यो यो टेस्ट में फेल होजातें हैं तो टीम में उनका सिलेक्शन नहीं होगा जो उनसे ज्यादा फिट होंगे उन्हें ही मौक़ा मिलेगा |